महिदपूर रोड - देश का भविष्य गढने की गरज से केन्द्र एव प्रदेश सरकार करोडो रूपए खर्च कर एक तरफ शिक्षा में गुणात्मक सुधार की बात कर रही है वही मध्यप्रदेश में कुछ सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है इसका एक नजारा देखने को मिला रतलाम जिले के डेलवास गांव के प्राथमिक स्कूल मैं जब हमारे संवाददाता मौके पर दोपहर 12रू00 पहुंचे तो उन्होंने पाया की ग्राम डेलवास के प्राथमिक स्कूल का ताला लगा हुआ मिला और सारे शिक्षक वहां से नदारद थे सूत्रों से पता चला कि वहां की प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा कार्यालयीन कार्य से विभाग की मीटिंग में गई गई हुई थी इसके अतिरिक्त स्टाफ में एक और सहायक अध्यापिका सीमा मेहर बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित थी सीमा मेहर ठीक 12रू45 पर स्कूल पहुंचे और बिना बिना राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान किए स्कूल प्रारंभ कर दिया संवाददाता संजय पंड्या ने तुरंत जनशिक्षक से संपर्क किया तो वह भी वहां उपस्थित हो गए और पंचनामा बानाया ,उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिकायत पहले भी हो चुकी है परंतु हम मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देते हैं परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है ग्रामीण जनों के अनुसार उक्त अध्यापिका प्रतिदिन अपने स्थल पर से पहुंचती है और यदि हम इस प्रकार का मामला उठाते हैं तो वह अपने किसी रिश्तेदार जनपद सीईओ का हवाला देकर ग्रामीण जनों की आवाज को दबा देती है
बच्चों के अनुसार उक्त सहायक अध्यापिका अपने कार्य में सदैव लापरवाही बरतती है न पढ़ाती है और सदैव मध्याहन भोजन की रसोई घर में जाकर मोबाइल चलाया करती है और यदि हम बोलते हैं तो हमारी पिटाई लगा देती है
ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही होनी ही चाहिए अन्यथा सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने का वादा दूर की कौड़ी है
ऐसे शिक्षकों पर लगाम लगा कर ही सरकारी स्कूलों को सही दिशा मे ले जाया जा सकता है ..
देश के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड , समय पर नही खुलते शा.विद्यालय के ताले.. camera iphone 8 plus apk | |
| 2 Likes | 2 Dislikes |
| 238 views views | 32.3K followers |
| People & Blogs | Upload TimePublished on 4 Feb 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét